मनरेगा समन्वयक को रोजगार सेवकों की मिली भगत से मनरेगा में घोटाला।फर्जी हाजिरी और फोटो अपलोडिंग में फर्जीवाड़ा ,
6AM NEWS TIMES, Published by : Ravindra yadav, Updated : Wed, 09, April, 2025, 11:42 AM IST
गोंडा में मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने फर्जी हाजिरी और फोटो अपलोडिंग में गड़बड़ी से संबंधित जांच-पड़ताल की रिपोर्ट 7 दिन में देने के सख्त निर्देश दिये थे ।
डीएम द्वारा गठित की सदस्यों ने तुरंत जांच-पड़ताल करने पहुंच गई थी मौके पर।
उपायुक्त श्रम-रोजगार कार्यालय ने स्थलीय निरीक्षण कर अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। प्रशासन की इस सख्ती से मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और गड़बड़ी करने वालों पर लगाम कसी जाएगी।
मनरेगा समन्वयक को रोजगार सेवकों में दहशत
उत्तर प्रदेश में मनरेगा समन्वयक को रोजगार सेवकों की मनमानी से मनरेगा कार्यों में बड़ी अनियमितता सामने आती रहती है।
जहां एक तरफ सालों साल चलतीं जांच-पड़ताल से भ्रस्टाचारियों के हौसले बुलंद होते रहते हैं शिकायतों पर जांच कमेटियों के गठन और लचर जांच व्यवस्था ने शिकायतकर्ताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ मनोबल को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
वही ऐसी परिस्थितियों में गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्ती से इस मामले में समयानुसार कड़ी कार्रवाई से गोंडा जनपद के भ्रष्टाचारियों में दहशत का माहौल है।
गोंडा में मनरेगा कार्यों में बड़ी अनियमितता सामने आई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है। ब्लॉक मुजेहना की ग्राम पंचायत मूसापुर में पक्की सड़क से मनोरमा नदी तक मिट्टी पटाई कार्य में गंभीर गड़बड़ियां मिली हैं।
जांच में पता चला कि कार्य और मापी में बड़ा अंतर है। फर्जीवाड़े में एक ही व्यक्ति की फोटो को अलग-अलग स्थानों पर अपलोड कर उपस्थिति दिखाई गई। साथ ही फर्जी हाजिरी भी बनाई गई।
जिलाधिकारी ने मामले की गहन जांच के लिए दो सदस्यीय तकनीकी टीम बनाई है। इस टीम में उपायुक्त उद्योग गोंडा और अधिशासी अभियंता नलकूप खंड गोंडा शामिल हैं। टीम को 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक के एपीओ को लिखित चेतावनी जारी की जाएगी। जिला मनरेगा समन्वयक को रोजगार सेवकों की कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं।
#Gonda_DM_Neha_Sharma, #6AM_NEWS_TIMES, #Ravindra_yadav, Updated, #UttarPardesh #India