UP Crime : लेखपाल अरुणा द्विवेदी और कानूनगो आलोक दुबे ने करोड़ों जमीन अपने नाम कर बेच दी।


लेखपाल अरुणा द्विवेदी और कानूनगो आलोक दुबे ने संदीप सिंह के पट्टे की जमीन को अमित गर्ग के नाम कर दी। 

अब दे रहे हैं परिवार सहित जान से मारने की धमकी।

6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Mon, 10, Mar, 2025, 09:10 AM IST


फर्जीवाड़ा: लेखपाल अरुणा द्विवेदी और कानूनगो आलोक दुबे ने संदीप सिंह को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

संदीप सिंह ने बताया कि देसी फर्जी तरीके से बेची गई। जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ है।

संदीप सिंह के पट्टा की जमीन को लेखपाल, कानूनगो ने अपने नाम करा करोड़ों में बेचा, अब सात पर मुकदमा

Lekhpal Aruna Dwivedi and Kanungo Alok Dubey transferred the leased land of Sandeep Singh to Amit Garg

जमीनी घोटाले में अव्वल कानपुर में एक बेहद चर्चित कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले लेखपाल, कानूनगो सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पट्टे की जमीन के फर्जी कागज बना कर इस कंपनी को करोड़ों में बेच दिया गया। डीएम के निर्देश पर बनाई गई समिति की जांच में खुलासा हुआ है।

कानपुर में पट्टा की जमीन के कूटरचित दस्तावेज बनाकर करोड़ों में बेचने वाले लेखपाल अरुणा द्विवेदी और कानूनगो आलोक दुबे ने संदीप सिंह को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

सब जगह से परेशान हताश पीड़ित ने जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की। जिलाधिकारी ने जांच के लिए समिति बनाई। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने लेखपाल और कानून को निलंबित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने लेखपाल और कानूनगो सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला कानपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कानूनगो और लेखपाल का फर्जीवाड़ा सामने आया है। संदीप सिंह निवासी रामपुर कला का पुरवा, सचेंडी ने बताया कि उनके दादा स्वर्गीय मोहन लाल ने उनके नाम रजिस्टर्ड वसीयत की थ। इसमें दान पत्र भी शामिल है। उनकी बुआ राजपति, राजकुमारी और परिवार‌ अन्य सदस्य को इस बात की जानकारी थी। वसीयत होने के बाद दोनों बुआ ने मिलकर साजिश रची। जिसमें लेखपाल अरुणा द्विवेदी और कानूनगो आलोक दुबे को भी अपनी साजिश में शामिल किया।

कूटरचित दस्तावेज बनवाये गये

साजिश के तहत उनकी बुआ ने लेखपाल और कानूनगो की मदद से पट्टा की जमीन अपने नाम कर लिया।

जिसे बाद में कानूनगो और लेखपाल के नाम रजिस्ट्री कर दी। कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से जमीन को लेखपाल और कानूनगो ने अमित गर्ग की कंपनी आरएनजी इंफ्रा को जमीन बेच दी। 

क्या कहते हैं डीसीपी ईस्ट❓

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें वादी की बुआ राजपति देवी, राजकुमारी, फूफा रघुवीर सिंह, बुआ का लड़का अरुण सेंगर, लेखपाल अरुण द्विवेदी, आलोक दुबे, फाइनेंसर अमित गर्ग के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने