पत्नी को मेरे पास अकेले भेजो, तब जुड़ेगा बिजली कनेक्शन…बिजली विभाग के एक्सईएन पर शर्मनाक डिमांड का गंभीर आरोप..
किसान ने IGRS पोर्टल के जरिए MD से की शिकायत।
6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Sat , 08, Feb , 2025, 04:24 AM IST
बाराबंकी में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है।
पत्नी को अकेले में लाओ, तब जुड़ेगा बिजली कनेक्शन…
बिजली विभाग के अधिकारीयों, कर्मचारियों, लाइन मैन के भ्रष्टाचार और मनमानी से लगभग आप सभी परिचित होंगे लेकिन बाराबंकी के हैदरगंढ के अधिशासी अभियंता इंजीनियर के ऊपर एक बेहद शर्मनाक आरोप लगा कि एक गांव के शख्स ने एक किसान की पत्नी को अकेले बुलाने की मांग की है और बिजली बिल बढ़वाकर कनेक्शन काट दिया. फिर उसके भेजें गयें फर्जी बिजली के बिल को सही करने के लिए हजारों रुपये के साथ उसकी पत्नी की डिमांड कर दिया।
ये इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घिनौनी डिमांड है कि जिसे सुनकर किसी भी इंसान की गर्दन शर्म से झुक जाए ,
फिलहाल शिकायत दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।
एक्सईएन पर आरोप है कि बिजली चेकिंग के दौरान वह किसान की पत्नी की सुंदरता के कायल हो गए और उसे अकेले बुलाने का दबाव बनाने लगे. आरोप है कि उन्होंने किसान को इसके लिए कई बार कहा और बिजली बिल की रीडिंग बढ़वाकर कनेक्शन भी कटवा दिया.
पूरा मामला बाराबंकी में हैदरगढ़ तहसील के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. जहां के निवासी एक किसान ने अधिशासी इंजीनियर प्रदीप गौतम पर अनैतिक मांग का आरोप लगाया है. किसान की शिकायत के मुताबिक 13 मार्च 2024 को निरीक्षण के दौरान अधिशासी इंजीनियर प्रदीप गौतम उनके घर आए थे. उन्होंने उसकी पत्नी की सुंदरता की तारीफ की और अगले दिन बिजली कनेक्शन में गलत रीडिंग दर्ज कर बिल बढ़वा दिया. इतना ही नहीं, कनेक्शन भी कटवा दिया. ऐसे में जब 16 मार्च को किसान बिल सही करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर अधिशासी इंजीनियर के कार्यालय पहुंचा तो उन्होंने कथित तौर पर बिल सही करवाने के एवज में किसान की पत्नी को अकेले बुलाने की मांग कर दी.
पीड़ित ने बताया कि मैंने कई बार मिन्नतें की इसके बाद भी इंजीनियर अपनी जिद पर अड़ा रहा. पत्नी को अकेले भेजने की डिमांड पर अड़ा रहा. किसान ने बताया कि सामाजिक लज्जा के डर से उसने शिकायत नहीं की थी. इस बीच 31 जनवरी 2025 को फिर से अधिशासी इंजीनियर उसके घर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि दौड़ भाग कर थक गए हो. अब तुम्हें 40 हजार रुपए और पत्नी को लेकर आना पड़ेगा तभी कनेक्शन जुड़ेगा. किसान का कहना है कि उनकी बात से हम काफी डर गए. इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की. परेशान किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मध्यांचल विद्युत विभाग के एमडी से शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं मामले में अधीक्षण इंजीनियर ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि अधिशासी इंजीनियर प्रदीप गौतम का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं. प्रदीप गौतम ने बताया विद्युत विभाग बकायेदारों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहा. जिस बिल की चर्चा की जा रही है उसे सही करने के लिए एसडीओ को भेजा गया था. सभी आरोप साजिश के तहत लगाए हैं, जो बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं.
उन्होंने कहा कि विभागीय जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. वहीं इसकी जांच के लिए पुलिस में भी शिकायत की गई है. इस पूरे मामले में क्षेत्रीय अधीक्षण इंजीनियर राजबाला ने बताया कि विद्युत चेकिंग अभियान के बाद ये शिकायत आई है. महिला से संबंधित आरोपों पर जांच की जाएगी. लोगों के बिलों में गड़बड़ी होने की काफी शिकायतें मिल रही हैं. इसलिए मैन्युअल बिलिंग व्यवस्था लगातार प्रयास कर बंद की जा रही है. उपभोक्ता के मीटर वीडियो के साथ अब ऑनलाइन बिल चढ़ाया जा रहा है