6AM UP : दरोगा अशोक पांडेय साथी सहित 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ।

दरोगा अशोक पांडेय साथी सहित 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ।

6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Fri , 28, Feb , 2025, 011:26 AM IST

6AM UP News: उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन टीम लगातार भ्रष्टाचारी पर कर रहीं हैं कारवाई इसी क्रम में बाराबंकी में 30 हजार की रिश्वत लेते दरोगा अशोक पांडेय और उसके साथी चौकीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 

दोनों हुऐ निलंबित। 

बाराबंकी में सीओ हैदरगढ़ के कार्यालय में तैनात दरोगा अशोक पांडेय अपने साथी की मदद से कर रहा था रिश्वत की वसूली 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया दरोगा और चौकीदार । दोनों को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया। इन्हें निलंबित कर दिया गया है। 


यूपी के बाराबंकी में बृहस्पतिवार को सीओ हैदरगढ़ के कार्यालय में हेडपेशी पद पर तैनात दरोगा अशोक पांडेय व एक ग्राम चौकीदार को एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। आरोपी इसी माह दीवान से दरोगा के पद पर प्रमोट हुआ था।


हैदरगढ़ कोतवाली में 27 नवंबर 2024 को आगजनी, घर में घुसकर मारपीट करने का एक केस दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच सीओ हैदरगढ़ कर रहे थे। केस में भिखारीपुर गांव के रविचंद्र तिवारी समेत तीन लोगों का नाम विवेचना के दौरान गलत पाए जाने पर 17 जनवरी को हटा दिया गया। 


29 जनवरी को मुकदमे का आरोप पत्र भी अदालत में दाखिल कर दिया गया। इसके बावजूद ठठराही के चौकीदार रामकुमार के माध्यम से हेड पेशी अशोक पांडेय रवि के पक्ष को नाम हटाने के एवज में 30 हजार की धनराशि न देने के लिए परेशान कर रहा था।


पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने जाल बिछाया और बृहस्पतिवार को सीओ कार्यालय के पास रविचंद्र तिवारी को पैसे लेकर भेजा। जैसे ही चौकीदार के जरिए अशोक पांडेय ने 30 हजार रुपये हाथ में लिए, पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उसके साथ चौकीदार रामकुमार को भी धर दबोचा। 

उसे करीब 14 किमी दूर कोठी थाने लाया गया। एंटी करप्शन टीम की निरीक्षक अनुराधा ने इस मामले में तहरीर दी है। एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दरोगा को निलंबित कर चौकीदार को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने