Up Polish : कानून व्यवस्था को जेब में रख हुडदंग करते... दर्जनों लग्जरी गाड़ियां....

 

UP: कानून व्यवस्था को जेब में रख हुडदंग करते... दर्जनों लग्जरी गाड़ियां हूटर बजाते पॉश इलाके में करतीं रहीं हंगामा.... 


दोपहिया वालों से अपराधियों जैसा सलूक करने वाली यूपी पुलिस... 

6AM News Network, Published by : Ravindra yadav, Updated by: Fri , 31, Jan, 2025, 11:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में कानून व्यवस्था को जेब में रख हुडदंग करते और दर्जनों लग्जरी गाड़ियों हूटर बजाते पॉश इलाके में हंगामा करती गाड़ियों को रोकना तो दूर सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई की जगह सफाई दे रही है बांदा पुलिस।


अक्सर चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को रोकने के लिए इस तरह सड़क पर डंडा दिखातीं है जैसे दोपहिया वाहन से चलना कोई अपराध हो और चालकों और सवारी करने वाले सभी अपराधी हैं।


लेकिन अगर मामला लग्जरी गाड़ियों का हैं तो यूपी पुलिस के इस रवैये की हवा निकल जाती है।

पुलिसिया रवैये की हवा निकाल लग्जरी गाड़ियों को 12वीं के छात्रों ने फेयरवेल के बाद दर्जनों लग्जरी गाड़ियों से हूटर बजाते हुए शहर में हंगामा किया. सनरूफ से स्टंट और सेल्फी लेने से जाम की स्थिति बन गई।

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।


बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

उत्तर प्रदेश के बांदा में छात्रों ने अपनी 12वीं की फेयर वेल पार्टी के बाद शहर में हंगामा मचाया. दर्जनों लग्जरी गाड़ियों में सवार छात्रों ने सनरूफ से स्टंट किए और हूटर बजाते हुए पूरे शहर में शोर मचाया. इस दौरान गाड़ियां जाम की स्थिति बना रही थीं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. स्थानीय लोग इस हंगामे को देखकर चौंक गए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की.


दरअसल, यह घटना कालू कुआं तिंदवारी रोड स्थित एक स्कूल की है. जहां 12वीं के छात्रों का फेयर वेल कार्यक्रम हो रहा था. इसके बाद छात्रों ने लग्जरी गाड़ियां, ब्लैक झंडे और हूटर बजाते हुए दिखाई दिए. साथ ही गाड़ियों के सनरूफ पर खड़े होकर युवक सेल्फी ले रहे थे. इस हंगामे के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई और शहर के अन्य मार्गों पर आवाजाही में परेशानी हुई. 


स्थानीय यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह भी बताया जा रहा कि कालू कुआं तिंदवारी रोड स्थित एक स्कूल में क्लास 12 वीं के छात्रों का फेयर वेल प्रोग्राम था, जिसके बाद लड़को ने पूरे शहर में हंगामा काट दिया. वहीं, स्कूल प्रशासन से बात करने पर पता चला कि उन्होंने इस चीज की छात्रों को परमिशन भी नहीं दी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने